चलती बस के निकले टायर, कोई हताहत नहीं हुआ…
.संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road पर निकले चलती Bus के पिछले टायर..
नाहन: सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road पर डुंगी गांव के समीप चलते-चलते 1 Private Bus के पिछले टायर निकलने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। नाहन से संगड़ाह होकर नौहराधार जाने वाली दीपू कोच बस काफी पुरानी बताई जा रही है और लोग संबंधित विभाग से समय-समय पर ऐसी बसों की जांच की भी Appeal कर रहे हैं। बीच सड़क में बस फंसने से यहां करीब 6 बजे से सड़क बंद है और HRTC की नाहन-अरलू तथा राजगढ़-सगड़ाह Buses शुक्रवार सायं अपने तय रूट पर नहीं पंहुच सकी। क्षेत्रवासियों ने संगड़ाह को नौहराधार, राजगढ़, सोलन व शिमला से जोड़ने वाले इस मार्ग पर जल्द यातायात बहाल करने की मांग प्रशासन व संबंधित विभाग से की है।