नाहन: पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कालाआम चौंक पर एक व्यक्ति सुशील कुमार उर्फ सिल्ला, निवासी गदौली तहसील नारायणगढ, जिला अम्बाला हरियाणा के कब्जे से 2.19 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर सुशील कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।