नाहन: शहर के नगर परिषद के कार्यालय के नीचे दो तरफ पार्किंग होने के चलते लोगों को अपनी गाड़ियां निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान पर गाड़ी को पास नहीं दिया जा सकता इसके लिए काफी पीछे तक जाना पड़ता है। कारण वही है कि यहां पर दोनों तरफ गाड़ियां पार्क है, जिसके कारण वाहन चालक दूसरी गाड़ी को पास नहीं दे सकते।.. इस स्थान से आगे इसी तरह हॉस्पिटल राउंड होते हुए जीएसटी रोड तक इसी तरह दोनों तरफ गाड़ियां पार्क रहती है।…. नगर परिषद की पक्का तालाब पर नई पार्किंग होने के बावजूद भी सड़क में पार्किंग होना सवालिया निशान लगाता है।…. उधर इसी तरह वह स्कूल के पास भी वनवें में वहां पार्क रहते हैं जबकि यहां पर नगर परिषद तीन पार्किंग हैँ।