नाहन: जिला मुख्यालय में आवारा गोवंश सड़क पर भटकता रहता है रात दिन आवारा गोवंश को पर भटकते और सड़क के किनारे बैठे हुए देखा जा सकता है। शहर के बाजारों व दिल्ली गेट के समीप सांड घूमते रहते हैं। जिन्हे नगर परिषद द्वारा नहीं पकड़ा गया है।.. उधर इसी तरह डाबो मोहल्ले में मौजूद निजी मैदान में आवारा गोवंश का झुंड रहता है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है क्योंकि यह झुंड में बेल आपस में लड़ते रहते हैं। और लोगों के पीछे भी भागते हैं। अभी तक कोई चोटिल तो नहीं हुआ हैँ लेकिन नगर परिषद को समय रहते इन आवारा पशुओं को गोसदन पहुंचना चाहिए।