नाहन: शहर के हरिपुर मोहल्ले में सीएम ऑफिस के समीप तेज गति से आते हुए बाइक राइडर ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक को चोट तो नहीं आई लेकिन बाइक व गाड़ी में डेंट पड़ा है। उधर बाइक राइडर ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। मौके पर गाड़ी चालक द्वारा युवक को समझाइए भी गया कि इस तरह तेज गति से बाइक ना चलाएं। अगर मौके पर गाड़ी चालक थोड़ा ध्यान नहीं देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उधर इस मार्ग पर दोनों और गाड़ियां पार्क रहती है जिसके कारण रास्ता तंग रहता है यह भी एक्सीडेंट होने का कारण रहता है।