नाहन: जिला सत्र न्यायाधीश परिसर में आज सभी अधिवक्ताओं ने कोई केस नहीं लड़ा बल्कि आम आदमी को अपने हाथों से भोजन करवाया। जी हां अदालत परिसर में चौदस पर पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन द्वारा यह पुण्य कर्म किया गया। बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री ने कहा कि अदालत परिसर में पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य अदालत परिसर में सकारात्मक लाना और शुद्धि करना है।.. अदालत परिसर में आयोजित हुए भंडारे में अधिवक्ताओं द्वारा अपने हाथों से खुद लोगों को भोजन व प्रसाद परोसा गया।