नाहन: दिल्ली गेट पर आज अज्ञात युवकों ने स्थानीय युवक पर हमला कर दिया है जिसमें युवक के शरीर चोटे आई है।..जानकारी के अनुसार श्याम सिंह निवासी गोविंदगढ़ मोहल्ला के साथ हरियाणा के कुछ युवको ने अकारण जमकर हमला कर दिया जिसमें श्याम सिंह को शरीर में चोट आई है। उधर अज्ञात युवको ने शाम सिंह की स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर कच्चा टैंक पुलिस चौकी के जवान पहुंचे हैं। इस मामले में पुलिस तपतीश कर रही हैँ।