….शोभा यात्रा चार बच्चों को आई चोटे..
नाहन: शहर के बड़ा चौक में शाम के समय आज जब बालाजी की शोभा यात्रा गुजर रही थी तो इस दौरान अचानक की दो बैल और एक गाय दौड़ते हुए वहां से गुजरे।…इस बीच बेल व गाय की चपेट चार बच्चे घायल हुए हैं जिनमें जबकि दो को मामूली चोटे आई है जबकि दो अन्य को का नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है। अन्य लोगों ने दुकानों में घुसकर और लोगों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। … नाहन में गोवंश की बढ़ती संख्या पर जिला प्रशासन गंभीरता से कोई भी कदम नहीं उठा रहा हैँ। और ना ही आवारा गोवंश को गोसदन में भेजा जा रहा है। इसी का परिणाम है कि शहर में आज ऐसी घटना सामने आई है।… उससे पहले जब बड़ा चौक में भंडारा दिया जा रहा था उसे में भी एक बैल लोगों के बीच से गुजरा था।..नगर परिषद द्वारा गाय को पकड़ने के लिए चार कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए है लेकिन इसके बावजूद भी गोवंश शहर में झुंडो में घूमता रहता है। इनमें बैलों की संख्या ज्यादा है।
…. गलियों में बेतरतीब वाहनों के कारण भी आई लोगों को परेशानी..
बाजार की गलियों में हर जगह बेतरतीब तरीके से दो पहिया वाहन पर पार्क किए जाते हैं जिसके चलते कोई हादसा हो जाने पर लोग भाग कर खुद को बचा भी नहीं सकते हैं। आज जब यह हादसा हुआ तो यही समस्या सामने आई लोगों को अपना बचाव करने में परेशानी हुई क्योंकि रास्ते में दो पहिया वाहन लगे हुए थे।