..पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पकड़ा चिट्टेबाज..
नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम चिट्टा व्यापार पर अपनी पैनी निगाह रखे है।… पुलिस की टीम चिट्टे का कारोबार करने वालों को दबोच रही, सफलता हासिल कर रही है।.. इस कड़ी में आज पुलिस की टीम ने वाल्मीकि नगर नाहन में गैस गोदाम के पास एक युवक के कब्जे से 110 ग्राम के करीब चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वासु उम्र 23 साल के करीब के कब्जे से 110 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस केस में अभी तपतीश चल रही हैँ।..सूत्रों के अनुसार हरियाणा में भी उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मामला दर्ज मामला दर्ज है जिसमें कैसे चला हुआ है।..