..स्थानीय लोगों को 2 महीने से झेलनी पड़ रही परेशानी..
नाहन: शहर के गुनूघाट में विगत 29 फरवरी को एक दुकानदार के ज्वलनशील पदार्थों के भंडार में लगी भीषण आग में वहां स्थित शौचालय को भी नुकसान पहुंचा था।.. जिसमें शौचालय का प्लस्तर व अन्य नुकसान हुआ था। मार्च माह में उक्त शौचालय का काम शुरू हुआ जो की कछुआ गति से चल रहा हैँ आज 2 माह बीत जाने के बाद भी उक्त शौचालय आम जनता को समर्पित नहीं हो पाया है। सामान्य रूप से एक शौचालय की मरम्मत में करने में 3 दिन या एक हफ्ता तक लग जाता है लेकिन इस शौचालय के की मरम्मत में 1माह 23 दिन लग गए। इतने दिनों तक राहगीर, सरकारी कर्मचारियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें माल रोड स्थित शौचालय व पक्का तालाब स्थित शौचालय जाना पड़ता हैँ।… अभी टॉयलेट में पोर्ट लग चुका है लेकिन उसके बाद भी अभी तक इसे बंद रखा गया है।.. नगर परिषद को आम जनता की परेशानी को समझते हुए इसकी जल्दी फिनिशिंग करवा इसे आम जनता को सोंपना चाहिए ताकि उनकी परेशानी का हल हो सके।