… भाजपा भाजपा के कार्यकाल में लगे लेकिन दो दिन बाद हो गए बंद… फिर कांग्रेस ने इन्हें देखा भी नहीं…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में लाइब्रेरी और चौगान में लगे पानी के वाटर एटीएम, विथ चिलर ( वाटर कूलर) ऐसे हैं जो शुरू के एक दो दिन ही चल पाए, उसके बाद यह कूलर केवल शो पीस बनकर रह गए। आज 3 साल होने के बाद भी यह पानी के वाटर एटीएम वाटर यानी कि वाटर कूलर नहीं चल पाए।…भाजपा के कार्यकाल में लगाए गए यह कूलर कांग्रेस के कार्यकाल में भी ठीक नहीं हो पाए हैँ।। सीधे शब्दों में कहें भाजपा व कांग्रेस ने आम जनता को इन वाटर कूलर के माध्यम से पानी देने के बारे में नहीं सोचा। गौर हो कि महिमा लाइब्रेरी के पास स्थित पानी का कूलर मुख्य स्थान पर मौजूद है यहां से कोर्ट व उपायुक्त कार्यालय, विलाराउंड घूमने जाने वाले जाने वाले लोगों को पानी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन बंद कूलर के कारण उन्हें मायूस होना पड़ता है। उधर इसी तरह महिमा लाइब्रेरी मैं पढ़ने वाले सैकड़ो स्टूडेंट भी कूलर सही न होने के कारण परेशानी में है। उधर चौगान मैदान में स्थित वाटर कूलर भी शो पीस बना हुआ है। यहां भी लोगों को पानी पीने को नहीं मिल रहा है।.. इन कूलरों को दुरुस्त करने और ने पानी उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन विभाग जल शक्ति विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया।…मौजूदा में गर्मी का मौसम होने के चलते इन वाटर कूलर का चलना अति आवश्यक माना जा रहा है। उधर इसी तरह बस स्टैंड में मौजूद वाटर कूलर का भी यही हाल है।