नाहन: शहर के बाल्मीकि मोहल्ला में मौजूद झरना टूट गया है जिसके चलते आते जाते राहगिरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप टूटा झरना देख सकते हैं। स्थानीय यर क्लब नाहन के सदस्यों ने इस बाबत अगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता को शिकायत पत्र दिया है लेकिन इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। युवा क्लब के अध्यक्ष राजेश भुम्भक, पूर्व प्रधान हरिश कल्याण,लाजपत राय,अनिल,नीरज,मनोज, आशीष, सोनू, सूरज, रमन, राकेश, राकेश, चहल, भागेश, काली, बिंदु शानू, अभिषेक अजय आदि सदस्यों में झरने को दुरुस्त करने की मांग की है।