… सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे डोर टू डोर कूड़ा उठाने….
नाहन: शहर के कच्चा टैंक बाजार में जामिया गली में पिछले कई दशकों से कूड़ा की समस्या का निदान नहीं हुआ है। यहां जहां अब लोग कूड़ा कूड़े वाली गाड़ी में फेंकने के लिए मान गए हैं तो अब डोर टू डोर कूड़े की गाड़ी नहीं आ रही है। जी हां गली के सारे लोगों ने बताया कि यहां पिछले कुछ दिनों से कूड़े की गाड़ी नहीं आ रही है जिसके चलते उन्हें गली में ही कूड़ा फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप गली में फेंक कूड़ा देख सकते हैं। सारे लोगों ने बताया कि इस बार नगर परिषद को भी जानकारी दी गई। लेकिन उसके बाद भी यहां कूड़ा उठाने के लिए कोई गाड़ी नहीं आई है।