नाहन: शहर के छोटा चौक में स्थानीय दुकानदारों ने गुनुघाट पुलिस द्वारा साइड में पार्क वाहनों को वार्निंग नोटिस दिए जाने पर ऐतराज जताया है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि जहां हमने वाहन पार्क किए है वहां आने जाने और निकलने को पूरी तरह से जगह है। जहां बेतरतीब वाहन पार्क है वहां पर वार्निंग नोटिस और चालान किए जाने चाहिए। यह स्थान के लोगों में बुद्धि वल्लभ शुभम सैनी पूरु अग्रवाल, निशांत शर्मा अरुण सैनी आदि ने इतना वाहनों पर नोटिस लगाए जाने का विरोध किया है।