नाहन: पांवटा साहिब के कठवाड पंचायत के पीपलात गांव मैं मूलभूत सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। इस गांव में जहां पीने के लिए पानी नहीं है वही सड़क पास हो जाने के बाद यहां सरकारी बस नहीं आ रही है ना कोई गैस सिलेंडर की गाड़ी आ रही है, और ना 108 एम्बुलेंस।… एक माह पहले 108 एंबुलेंस ना आने कारण एक गर्भवती महिला के बच्चे की मृत्यु हो गई थी। इसी तरह स्थानीय लोगों ने बताया कि एचआटीसी की बस में वाया पीपलात होने के बाद भी बस गांव में नहीं आ रही है। इस कारण लोगों को 3 किलोमीटर पैदल गांव जाना पड़ता है। जिसमें उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर इसी तरह यहां पर जल जल शक्ति विभाग पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस व्यक्ति को जल शक्ति विभाग ने ड्यूटी पर लगाया गया है उसे कोई पैसा नहीं दिया जाता और वह अपनी मर्जी से पानी खोलना और छोड़ता है। उधर उपायुक्त सुमित खिमटा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों का इस वापस फोन कर उसे समस्या का हल करने के लिए कहा।