Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Sunday, July 13
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»…उपायुक्त सुमित खिमटा ने सिरमौर में अफीम की अवैध खेती पर चिंता जाहिर की…
    सिरमौर

    …उपायुक्त सुमित खिमटा ने सिरमौर में अफीम की अवैध खेती पर चिंता जाहिर की…

    By Ajay DhimanApril 26, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp

    ..पुलिस विभाग को अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ तालमेल से सख्त कार्रवाई करने के दिये निर्देश
    नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गैर कानूनी अफीम की खेती की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग को कृषि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के साथ आपसी तालमेल से कार्य करना चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार समाज के अत्यंत घातक है और इसकी चपेट में हमारा युवा वर्ग लगातार आ रहा है।
    उपायुक्त सुमित खिमटा आज शुक्रवार को नाहन में एनकोर्ड की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
    उपायुक्त ने कहा कि ओपियम की अवैध खेती जहां जिला प्रशासन और पुलिस के लिये चिंताजनक है वहीं यह स्वस्थ समाज के लिये भी एक गंभीर चेतावनी है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि जिला में इस प्रकार की अवैध खेती की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक कार्रवाई की जाये।
    सुमित खिमटा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस प्रकार के नशे के अवैध कारोबार पर नजर रखनी चाहिए और इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में पंचायतों की जिम्मेदारी को स्पष्ट किया गया है, इसलिए पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी निभायें और अफीम की अवैध खेती सहित अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना पुलिस को प्रदान करें।
    सुमित खिमटा ने स्कूली स्तर पर नशीलों पदार्थों के सेवन के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लगातार जागरूक किया जाये।
    उपायुक्त ने जिला में चल रहे पांच नशा मुक्ति केन्द्रों के औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को नशा मुक्ति केन्द्र के नियमित निरीक्षण के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में वर्तमान में पांच नशा मुक्ति केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं जिसमें एक बड़ू साहिब में, एक पांवटा में और तीन नाहन क्षेत्र में संचालि किये जा रहे हैं।
    सुमित खिमटा ने नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर से सक्रियता से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर इन महिला प्रतिनिधियों का समाज में निचले स्तर तक तालमेल बना रहता है और महिला प्रतिनिधि नशे को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीण ने जिला में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाई जा पुलिस की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और उत्पादन के खिलाफ सघनता से गंभीर कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को पकड़ा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा अन्य सम्बन्धित विभागों से अफीम की अवैध खेती तथा अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन के विरूद्ध पुलिस विभाग को सहयोग करने की अपील की है।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान, हिमाशुं पंवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत, उप निदेशक प्राम्भिक शिक्षा राजीव ठाकुर, उप निर्देश उच्च शिक्षा अजीत चौहान व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

    .. चकरेड़ा मोहल्ला में ओवरलोड से जला ट्रांसफार्मर, रात बैठ कर काटी चकरेड़ा मोहल्ला व वाल्मीकि के लोगों ने …. बिजली कर्मचारियों ने सुबह किया ट्रांसफॉर्म ठीक …

    July 13, 2025

    ……. चौगान मैदान में रात को मचाते हैं युवा हुड़दंग.. लोग परेशान..

    July 12, 2025

    ….मनदीप ठाकुर बने एनएसयुआई जिला सिरमौर के नए अध्यक्ष..

    July 12, 2025

    … पकड़े जाने पर चोर ने दिखाई ईमानदारी चोरी का सामान लौटाया…. मलिक ने भी शिकायत… वापस ली…

    July 11, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.