.. सांसद साहब के लिए भी नहीं बजी पुलिस की सिटी
नो पार्किंग में लगी सांसद की गाड़ी..
नाहन: शहर के दिल्ली गेट की पहली साइड में अगर आम आदमी की गाड़ी अगर पार्क हो जाए तो उसे सीटियां बजा कर भगा दिया जाता है क्योंकि यहां गाडियां पार्क होने से जाम लग सकता है। लेकिन जब आज सांसद सुरेश कश्यप की गाड़ी पार्क हुई तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। सांसद की गाड़ी करीब पोना घंटा पार्क रही। जिसे देख उन लोगों को हैरानी हुई जिन्हे यहां रुकने नहीं दिया जाता। यहां सांसद हो या बड़े अधिकारियों की गाड़ियां पुलिस यहां कोई भी कार्रवाई नहीं करती।…. ऐसा नहीं है कि यहां पार्किंग स्थल नहीं है यहां चार पार्किंग स्थल है जहां पर गाड़ी पार्क होने की जगह उपलब्ध है। लेकिन फिर भी सही पर्किंग नजर अंदाज कर सांसद की गाड़ी उक्त स्थान पर लगाई गई है। यहां ना सांसद ने गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग में जाने की सोची और ना ही पुलिस ने उन्हें इस बारे में कोई राय दी जैसी अन्य लोगो को दी जाती है।