…
पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है यह समस्या…
नाहन: शहर के वार्ड नंबर 1 में ढाबो मोहल्ला में पिछले लंबे समय से सीवरेज की नाली का गंदा पानी दिन-रात सड़क में बह रहा है। जानकारी के अनुसार सीवरेज की नाली ब्लॉक है, जिसके गंदा पानी टूटे चक्के से ओवरफ्लो होकर सड़क में बह रहा है।.. प्रस्तुत फोटो में आप ढाबो मोहल्ला में स्थित सीवरेज की बह रही नाली देख सकते है।…. मौजूदा में संक्रमण और जल जनित रोग की बीमारी के चलते इस तरह की गंदगी होने से बढ़ी समस्या बन सकती है। नगर परिषद को इस समस्या का निदान करना चाहिए ताकि यहां कोई बीमारी न फैल सके। उधर आगे पानी का पेयजल स्रोत भी है। जिसमें गंदा पानी मिलकर जल जनित रोग फैल सकता है।