..5 दिन से वाटर कूलर लगने के इंतजार में…
नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। और ओपीडी में खड़ा हो पाना एक आम मरीज के बस के बात नहीं रही है। उधर उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन गर्मी में मरीजों व तिमारदारों को पेश आ रही समस्या का निदान करने में गंभीरता से एक्शन नहीं ले रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण नाहन मेडिकल कॉलेज में छतरी के पास नया लाया गया वाटर कूलर है जो अभी तक प्रयोग में नहीं लाया जा सका है। प्रस्तुत फोटो में आप छतरी के पास नया लाया गया वाटर कूलर देख सकते हैं। इस वाटर कूलर को मेडिकल कॉलेज में आज 5 दिन हो गए हैं। इन पांच दिनों में यहां पर लोगों का बेवकूफ ही बना रहा है लोग वाटर कूलर समझकर जब इसके पास आते हैं तो पानी न होने पर वह काफी मायूस होकर लौटते हैं। बहरहाल नए वाटर कूलर का अभी तक शुरू न होने का कारण वाटर कूलर से निकलने वाले पानी की निकासी समस्या है। जिसकी जगह तलाश की जा रही है जहां वाटर कूलर लगेगा। आज 5 दिन हो जाने के बाद भी यह डिसाइड नहीं हो पाया है कि वाटर कूलर कहां लगेगा।…. ऐसे में मरीज व तिमारदार कहां जाएं और इस वाटर कूलर को देखते रहे।