. कई घटनाएं हो चुकी है सांड से मारने की..
नाहन: नाहन में पिछले कुछ दिनों से आवारा सांडों की संख्या बढ़ रही है यहां शंका जताई जा रही की बाहरी राज्यों के लोग सांडो को नाहन के आसपास के इलाकों में छोड़ रहे हैं। जिसके चलते सांड शहर में आ धमक रहे हैं।… नाहन के बड़ाचौक में कुछ दिन पूर्व बालाजी महाराज की शोभा यात्रा में दो बैल एक गाय शोभायात्रा में आज धमके थे जिससे भगदड़ मच गई थी और चार बच्चे घायल हुए थे। इसी तरह हाल ही में गुनूघाट व बड़ा चौक में फिर दोबारा सांडों ने लोगों पर हमला किया है ।… नगर परिषद द्वारा उक्त आवारा सांडों को गो सदन भेजने का कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जहां सांड व गाय को रखा जा सके। और शहर वासी सांडो के आतंक से बच सके।…