…. यातायात पुलिस बूथ के सामने गड्ढा बना खतरे का सबब..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जहां गड्ढे नहीं है। इन गड्डो में यातायात पुलिस बूथ किस सड़क में एक और गड्ढा ऊपर कर सामने आया है। जो इन दोनों दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सब बना हुआ है। यह गड्ढा आसानी से नहीं दिखता है। जिसके चलते दो पहिया वाहन चला किसकी चपेट में आ जाते हैं और गाड़ी की चपेट में आने से उनका वाहन पर से संतुलन बिगड़ जाता है। अभी तक इस गड्ढे से कोई हादसा तो नहीं हुआ है लेकिन न विभाग को समय रहते उक्त गड्ढे को बनना चाहिए ताकि यहां कोई हादसा ना हो सके।…
…. सड़क में झरने भी बने खतरे का सबब…
शहर के ढाबो मोहल्ला,कच्चा टैंक और वाल्मीकि नगर में नाली पर लगे झरने भी टूटे हुए हैं जो खतरे का सबब बने हुए। इन झरनो को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय वार्ड मेंबर व नगर परिषद द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है।