…. वासु उक्त चिट्टा तस्कर से खरीददता था चिट्टा…
…. वासु ने पुलिस को पूछताछ में बताया..
नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल टीम ने पंजाब से एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह वही चिट्टा तस्कर है जो नाहन के वासु को चिट्टा सप्लाई करता था। पुलिस टीम ने उक्त तस्कर को पंजाब के अमृतसर से धर दबोचा है।… सिरमौर पुलिस की टीम ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। गौर हो कि पुलिस टीम ने 23 अप्रैल को वाल्मीकि मोहल्ला से सम्राट चौहान उर्फ वासु को 110 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। वासु से पूछताछ में पुलिस टीम को पंजाब के उक्त चिट्टा तस्कर का पता लगा था। उक्त चिट्टा तस्कर से पुलिस टीम ने कुछ ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है।