.. एक साइबर ठग मोबाइल पर फ्रॉड फोन कर अपने आप को एक पुलिस अधिकारी बता लूटने का प्रयास कर रहा..
नाहन: एक साइबर ठग खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बता लोगों को कॉल कर ठगने का प्रयास कर रहा है। उक्त साइबर ठगने ने अपने कॉलिंग नंबर पर एक तेलंगाना के पुलिस अधिकारी की फोटो भी लगाई है। जिससे लोग उसके झांसे में आ जाएं। इसलिए ऐसी किसी भी कॉल के झांसे में ना आए। जी हां आज अमरपुर मोहल्ला के सुरेश नामक युवक को 92 3128828591नंबर से फ्रॉड कॉल की गई और उसे बताया गया कि आपका बेटा किडनैप हो चुका है और उसे छोड़ने के ₹50,000 हजार मांगे जा रहे हैं आप हमें पैसे दे और हम जाल बिछाकर उक्त किडनेपर को पकड़ लेंगे।… इस पर सुरेश ने साइबर ठग की काल का जवाब देते हुए कहा कि भाई साहब पहली बार तो मेरा बच्चा स्कूल गया हुआ है आप किस तरह कह रहे हैं कि मेरे बच्चे को किडनैप कर लिया गया है जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया। सुरेश के अलावा कई लोगों को इसी तरह उक्त व्यक्ति फोन कर चुका है।इसलिए ऐसी कॉल पर विश्वास ना करें। साथ ही पुलिस को भी इस तरह के कॉल करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और उनकी सिम बंद कर देनी चाहिए।