नाहन : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में कैरियर स्कूल एकेडमी के छात्र ने अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। युग गुप्ता ने 500 में से 463 अंक प्राप्त किए हैं। योग गुप्ता के प्रथम आने से उनके पिता विक्रांत गुप्ता और गीता गुप्ता बहुत प्रसन्न है। युग गुप्ता ने बताया कि वह फ्यूचर में एमबीए कर सीए बनना चाहते हैं। युग गुप्ता का घर चौगान के समीप गली में है। युग ने बताया कि उन्होंने अपनी परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है।… वह प्रथम पोजीशन के लिए अपने माता-पिता वह अपने टीचरों को इसका श्रेय देते हैं।