….नाहन में शारीरिक बीमारी से आहत बेल…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक और खारिश वाले बैल की एंट्री हुई है इस बैल के माथे पीठ व बाजू में खारिश है और उसके बाल भी झड़ चुके हैं।… गौर हो कि इससे पहले एक और बैल इसी तरह खारिश की बीमारी से पीड़ित है, जो शहर में आवारा घूम रहा है। उक्त बैल का अभी तक कोई भी उपचार नहीं हुआ है। पशु अक्रूरता समिति व विभिन्न संस्थाएं शहर में बीमारी से ग्रस्त उक्त बैल व गाय के उपचार के लिए कोई भी योगदान नहीं दे रही है।… बेजुबान गौवंश अब किससे फरियाद करें। शहर में बढ़ रहे हैं गोवंश के लिए अलग से कोई नए गौसदन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दो सड़का में मौजूद गौ सदन में 100 से अधिक गाय नहीं आ सकती है।… जिला प्रशासन कौन ने को सदन के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए, ताकि आवारा भटक रहे बीमार गौवंश सदन को एक आश्रय मिल सके