नाहन: रोड सेफ्टी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी विशाल तोमर ने यातायात पुलिस बूथ के पास स्थित नो एंट्री के पुराने हो बोर्ड पर रंग रोगन करवा कर उसे चमका दिया है। साथ ही नो एंट्री को सही तरीके से लिखा गया है।.. ताकि नो एंट्री का बोर्ड नो एंट्री के बारे में बता सके।…बता देगी पहले लगा बोर्ड पुराना होने के कारण पढ़ा नहीं जा सकता था।…. रोड सेफ्टी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विशाल ने बताया कि अक्सर गाड़िया बोर्ड की पुराने होने की वजह से नो एंट्री में चौपहिया गाड़िया चली जाती थी। लेकिन अब बोर्ड को पूरा लिखा गया जिससे यह साफ दिखता है और अब बाहरी राज्य से आया चालक परेशान नहीं होगा।… विशाल तोमर ने शहर में कहीं जगह की सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस की मदद की है। विशाल तोमर ने कहा कि वह यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।