नाहन:… दूसरों को नसीहत मियां खुद फिजीहत वाली कहावत नाहन मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह से खरी उतरती है।डॉवाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के पास आज एक महिला पुलिस कर्मी ने सरकारी वीरांगना स्कूटी को बीच सड़क में पार्क कर दिया । प्रस्तुत फोटो में आप भी सड़क में पार्क की गई स्कूटी देख सकते हैं। गौर हो की अगर आम आदमी इस तरह बीच सड़क में अपना वाहन पार्क कर दे सीधा उसका चालान होता है। गौर हो की उक्त स्कूटी पार्क होने के कारण आने जाने वाहन चालकों को वाहन निकालने में काफी परेशानी रही। बहरहाल पुलिस कर्मियों को इस तरह से कानून की अवहेलना नहीं करनी चाहिए।