नाहन: जिला में मुख्यालय नाहन में पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात का उल्लंघन किया जा रहा है। नाहन मेडिकल कॉलेज में बीच सड़क में स्कूटी पार्क करने के बाद आज एक बुलेट जिस पर पुलिस लिखा था वह दिल्ली गेट से बाजार को जाने वाले बीच रास्ते के बीच पार्क की गई। जिससे लोगों का आना-जाना बंद हो गया।…. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि बुलेट रास्ते में पार्क हो जाने के कारण एक महिला निकालने के लिए जगह ढूंढ रही है। देखते हैं पुलिस प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है।