नाहन: शहर के संस्कृत कॉलेज के समीप आज एक चालक ने नौटंकी की उसने बीच सड़क में अपनी गाड़ी पार्क कर दी जब एक स्थानीय युवक नसीम अख्तर ने उसे कहा कि भाई रास्ते में गाड़ी क्यों पार्क की है हमें आगे जाना है तो चालक उसके साथ बहस करने लगा। उसने कहा कि मेरा घर यही है और मैं अपनी गाड़ी कहीं भी खड़ी कर सकता हूं।यह कहकर वह चला गया कुछ देर बाद वह चालाक मोके पर आया और अपनी गाड़ी वहां से ले गया।इस बीच नसीम अख्तर व अगले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।