..प्रिंसिपल ऑफिस के नीचे और सड़क में बह रहा गंदा पानी..
नाहन: डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में जल जनित रोग होने की पूरी पूरी संभावना है। इसका कारण यह है कि यहां पर गंदी नालियों को ढकने का कोई भी कम नहीं उठाया गया है प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गंदा पानी सड़क और नालियों में बह रहा है। सड़क में बह रहा यह पानी पिछले 3 साल से लगातार बह रहा है। यह पानी एक शौचालय का है जहां रोजाना शौच किया जाता है और यह शौच नाली में खुले में बहता है।.. उधर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रूम के नीचे से भी गंदी नाली बह रही है जिसका काला गंदा पानी आप देख सकते हैं। इन गंदी खुली नालियों के कारण यहां पर मच्छर पैदा हो गए हैं जिससे यह मलेरिया 100% होने की संभावना है। एक स्वस्थ संस्थान में इस तरीके की गंदी हालात हैरान करने वाली है। नाहन मेडिकल कॉलेज में गंदगी के आलम को देखकर लगता है कि डॉक्टर को यहां पर गंदगी को साफ करवाने से कोई मतलब नहीं है।..