.. इसलिए घाटे में चल रहा था यह रूट..
एचटीसी विभाग आरटीओ करेंगे इसमें करवाई….
नाहन:.. घाटे में चल रहे एचटीसी को उभारने के लिए स्टाफ को ही आगे आना होगा तभी एचआरटीसी घाटे से उभरेगी क्योंकि हर जगह एचआरटीसी की गाड़ियों के चालकों को निजी बस चालक अन्य निजी वाहनों द्वारा कैप्चर किया जा रहा है। आज नाहन के दिल्ली गेट में शहर के दिल्ली गेट में पिछले लंबे समय से एक बिना टैक्सी नंबर की गाड़ी एचपी 71 2097 का चालक नाहन -धगेडा बस की टाइमिंग से कुछ समय पहले बस स्टोपेज़ की जगह जाकर अपनी गाड़ी लगाता था। और पंजाहल के यात्रियों को ले जाता था। जिसके चलते एचटीसी के जाने वाले यात्रियों की संख्या कम हो रही थी। जब एचआरटीसी विभाग को इसकी सूचना मिली तो विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने इंस्पेक्टर मोहम्मद नासिर को उक्त कार्रवाई के लिए भेजा।… आज इंस्पेक्टर मोहम्मद नासिर ने निजी वाहन चालक को मौके पर रोका और उसमें बैठने वाले यात्रियों को चढ़ने से रोका।… इस दौरान मोहम्मद नासिर ने करवाई की रिपोर्ट अपने आला अधिकारी को भेज दी है।
…. उधर हम सबका यह फर्ज बनता है कि हम अपने प्रदेश में एचआरटीसी जो घाटे में चल रही है उसे उभारने के लिए विभाग का साथ दे । ताकि एचआरटीसी घाटे में ना आए और हमें इस तरह के वाहन चालकों का साथ नहीं देना चाहिए जो विभाग को घाटे में लाने के लिए इस तरह की जलसाजी कर रहे हैं।