… पहले पार्किंग फिर बैठने का स्थान और अब मार्केटिंग का मंच…
नाहन: शहर के महलात के समीप बुजुर्ग व थके हारे लोगों के लिए बैठने का स्थान अब मार्केटिंग का मंच बन गया है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह इस बैठने वाले स्थान पर एक ज्वेलर्स द्वारा एक मंच बनाकर पब्लिसिटी की जा रही है। यहां दो बैंच भी दिख रहे जोकि हालात का रोना रो रहे हैं। यह स्थान कब क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।.. पहले यह स्थान पर गाड़ियां पार्क करने, फिर बैठने और अब यह स्थान मार्केटिंग के लिए भी प्रयोग किया जा रहा है।…
….. उक्त स्थान की हालत को देखकर ऐसा लगता है की शहर की नगर परिषद, नेता कुछ प्रतिष्ठित लोग धंधे के लिए… किसी भी स्थान को बदल सकते है।.. फिर यह मान्य नहीं रखता कि यह स्थान किसके लिए सही या उपयुक्त था। इसमें शहर के चौगान व चंबा ग्राउंड मैदान भी शामिल है।