..नाहन: शहर के दिल्ली गेट में आज सुबह 11:30 के करीब एक सब्जी विक्रेता व एक ग्राहक के बीच में केरी बेग को लेकर झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार एक ग्राहक ने दिल्ली गेट के पास स्थित एक सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदी इस दौरान उसका का केरी बेग अचानक फट गया और उसने कहा कि दूसरा बेग दो इस पर सब्जी विक्रेता और उसकी आपस में बेहसबाजी हो गई। सब्जी विक्रेता ने ग्राहक को अपशब्द बोले। उधर ग्राहक का अन्य दोस्त वहां पहुंचा गया और बहसबाजी और बड़ी जिसमें ग्राहक के दोस्त की अन्य सब्जी विक्रेता के साथ धक्का मुखी हो गई।..स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर झगड़ा रोक लिया गया है।… उधर मिली जानकारी के अनुसार उसे सब्जी विजेता जिसके साथ झगड़ा हुआ है वह कई लोगों के साथ इसी तरह से उलझ पड़ता है।