नाहन: जिला मुख्यालय प्रॉपर सफाई होने के कारण साफ सफाई चरमरा गई है। प्रस्तुत फोटो सीएमओ ऑफिस के समीप बड़े कूड़े के देर देख सकते हैं। यह कूड़ा है बगीची से सफाई कर्मचारी द्वारा उठाकर उक्त जगह फेंका जाता है। इसी तरह मेहलात की घाटी पर भी कूड़ा फेंका जाता है। प्रस्तुत फोटो में आप दोनों जगह पड़ा कूड़ा फेंक देख सकते हैं। शहर में अन्य जगह भी इसी तरह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।… इसी तरह शहर के चिड़ा वाली क्षेत्र में भी कूड़े का डंपर स्थानीय लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है जहां कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं।…. उक्त कूड़ेदान को उठाने के लिए भी नगर परिषद द्वारा कोई भी कम नहीं उठाया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय वार्ड मेंबर से लेकर नगर परिषद के आला अधिकारियों को शिकायत कर दी है।.. यहां जहां सफाई कर्मचारी सही सफाई नहीं कर रही है वहीं स्थानीय लोग भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना योगदान नहीं दे रहे हैं वह भी हर कहीं कूड़ा गिरा देते हैं। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए विभाग के साथ आम आदमी को भी आगे आना होगा।