नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में आज नव चेतना नशा निवारण कार्यक्रम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा साफ सफाई की गई। विद्यालय के आसपास लगे भांग के पेड़ों को उखाड़ कर नष्ट किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सड़क में मौजूद पौधों और पेड़ पौधों के समीप चूना फेंका गया। स्कूल के डीपीई सतीश पुंडीर ने यह जानकारी देते बताया कि स्कूल में समय-समय पर सफाई व्यवस्था नशा निवारण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के गुण दिए जाते हैं ताकि वे भविष्य में एक अच्छे और सभ्य नागरिक बन सके।