…. पुलिस ने 10 लाख के चोरी के जेवरात को अपनी रिपोर्ट में लिखा 96 हजार…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत शंभूवाला पंचायत में 27 सितंबर 2023 को एक्स सर्विसमैन सुमेर चंद के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस अभी तक रिकवरी नहीं कर पाई है जिसको लेकर शिकायकर्ता परेशान है। नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शंभू वाला निवासी सुमेर चंद ने बताया कि उनके घर में 27 नवंबर 2023 को चोरों हुई थी। जिसमें चोर 10 लाख के करीब जेवरात चोरी कर कर ले गए थे। चोरी की इस घटना में उन्होंने पुलिस की मदद की और चोरों को पकड़वाया। लेकिन आज आठ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस रिकवरी नहीं करवा पाई है। सुमेर चंद ने आरोप लगाया कि उनकी चोरी हुआ सामान 10 लाख के करीब था जबकि 3 महीने बाद उन्हें पुलिस ने जब रिपोर्ट दी तो उसमें पता लगा कि उनकी चोरी पुलिस ने 96000 की लिखी है। सुमेरचंद ने पुलिस के आला अधिकारियों से इसमें दी गई जो 10 लाख है की रिकवरी की मांग की है। सुमेरचंद व उसके साथ अन्य परिवार के सदस्य आज पुलिस अधीक्षक रमन मीणा से भी मिले।
… सुखलाल ने बताया मुझे बहुत टॉर्चर किया पुलिस ने..
एक्स सर्विसमैन सुखलाल ने बताया कि पुलिस द्वारा जब चोरी हुई थी तो उसे काफी टॉर्चर किया गया और पुलिस का सब उसे पर ही ताकि चोरी उसने की है जबकि उसने कोई चोरी नहीं की थी और जब चोर पकड़े गए तो सब साफ हो गया। उन्होंने बताया कि जितनी सोचूं उन्हें किया गया इतने में अगर पुलिस रिकवरी करने पर ध्यान देती तो पैसे रिकवर किए जा सकते थे।…
… क्या कहा एसपी ने..
उसे चोरी के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रमन मिलने पुलिस का सुनने के बाद कहा कि जितना चोरी का सामान चुराया गया है। उस पर फिर से तहकीकात होगी और रिकवरी की जाएगी।