… प्रथम चरण का कार्य शुरू..
नाहन: कार्मल स्कूल से अगले मोड़ पर प्राचीन बावड़ी के समीप मौजूद सीवरेज के खुले नाले को ढक् इस स्विमिंग पूल व एक आकर्षक पार्क, पार्किंग व दुकानें बनाई जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें एक करोड़ 20 लाख की लागत से टेंडर के बाद काम किया जा रहा है। अभी प्रथम चरण में सीवरेज के नाले में बड़ा पाइप बिछाया जाएगा। इसके बाद इसे सड़क के बराबर समतल कर आगे के कार्य किए जाएंगे। स्विमिंग पूल, पार्क बन जाने से शहर के सौंदर्य बढ़ेगा वहीं पर्यटन भी बढ़ेगा। इस पार्क में दुकान और पार्किंग की सुविधा से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। नगर परिषद का यह कार्य काबिले तारीफ है।… वार्ड नंबर 2 के पार्षद विक्रम वर्मा ने बताया कि यह 3वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुरद्वारा दिया गया था। उन्होंने बताया कि पहले चरण का काम शुरू हो चुका है। गौर हो कि शिमला रोड के समीप गंदे नाले के ऊपर इसी तर्ज पर नगर परिषद ने कार्य कर पार्किंग बनाई थी। जिससे जहां लोगों ने गंदे नाले की बदबू से निजात पाई है वहां उन्होंने मूलभूत सुविधाएं भी पाई है। इसी तरह अब उक्त नाले पर स्विमिंग पूल और पार्क भी एक बेहतरीन कार्य है।