नाहन: बनकला पंचायत के अंतर्गत कून गांव में में विगत दिनों अज्ञात चोरो ने चोरी करने की कोशिश की है जिसमें वह नाकाम रहे हैं। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर कून गांव निवासी रुपिन्दर के घर की दीवार को तोड़ कर चोरी का प्रयास करें थे।.. लेकिन किसे का आने का अभास होने पर वे भाग खडे हुए।..गौर हाे कि गांव में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। डेढ़ साल पहले अज्ञात चोरों ने गांव में एक घर में लाखों रुपए की चोरी कर ली थी।… गौर हो की इससे पहले भी इस क्षेत्र में डेढ़ लाख की चोरी की जा चुकी थी।.. स्थानीय लोगो ने क्षेत्र में उभर रहे चोरों पर लगा आम शिकंजा कसने की मांग की है।