नाहन: कार्मल स्कूल के पास दुर्घटनाओं का सिलसिला थमा नहीं आज फिर यहां एक कार चालक अनियंत्रित होकर मोड पर स्कूल के डंगे से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक को चोट आई। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सोंटू नामक युवक को चोट आई है उसे मौके पर अस्पताल ले जाया गया है। गौर हो कि इससे पहले भी यहां पर पांच-छह दुर्घटना हो चुकी है दिन में तीन घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गवा दी है। मोड को दुरुस्त करने के लिए एनएच कोई कदम नहीं उठा सका है इसमें जहां खुली नालिया खतरे न्योता दे रही है वहां अन्य और समस्या भी सड़क में व्याप्त हैं।