नाहन: दमकल विभाग के कार्यालय के समीप सड़क में दोनों और वाहन पार्क होने के चलते दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।.. सड़क में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर मौके पर नहीं पहुंच पाती है और वह लेट हो जाती है।.. प्रस्तुत फोटो ऑफिस के बाहर की है। यहां आप दोनों साइड गाड़ियां पार्क देख सकते हैं जिसके कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शहीदी स्मारक के पास भी ट्रक पार्क रहते हैं। … विगत 4 मई उक्त स्थान पर दमकल विभाग की गाड़ी फस गई थी। जिसके कारण दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर देरी से पहुंच पाई थी।
पुलिस विभाग को देना चाहिए दमकल विभाग का साथ…
गर्मी का सीजन होने के चलते लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर घटना स्थल पर पहुंचने के लिए तैयार है बशर्तें उनके ऑफिस के आगे व अन्य जगह गाड़ियां हर कहीं पार्क ना हो।… सभी लोगों को अपने वाहनों की पार्किंग, ऐसे स्थान पर करनी चाहिए जहां वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न ना हो सके।