… ना भत्ते ना मेडिकल बिल, न बढ़े वेतनमान की दूसरी किस्त…
नाहन: पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन की नाहन इकाई की एक बैठक संगठन के प्रधान गुरुदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई।.. इस बैठक में संगठन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार व पथ परिवहन निगम पर उनसे सौतेला विभाग करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि उनके लांबित भत्ते व बढ़े हुए वेतनमान की दूसरी किस्त उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है।… जबकि अन्य विभाग को ये किस्त जारी हो चुकी है। उधर इसी तरह उनके वर्षों से मेडिकल बिलों का भी भुगतान नहीं हुआ है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि उम्र के आखिरी पड़ाव में भी सरकार व विभाग उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है।.. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा उन्हें सरकार व प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
इस अवसर पर संगठन के सह सचिव जसवंत सिंह, सचिन कन्हैया लाल, अध्यक्ष दलगंज, सलाहकार में नेन्न सिंह, कोषाध्यक्ष गंगवीर सिंह, विनोद कुमार किशन कुमार, हरबंस सिंह, मुनव्वर खान,राजेश कुमार,रजनीश कुमार,नानीम खां, श्यामलाल आदि सदस्य मौजूद रहे।