.. दिल्ली गेट से चुराया बोर्ड…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में छिटपुट चोरियों सिलसिला जारी है। शहर के विभिन्न इलाकों में लगी अनारकली रेलिंग को चुराने चुराने वाले चोरों का पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा सकी है। उधर शहर में लगे सार्वजनिक बेंच की लोहे की पट्टीया को साफ कर रहे हैं वही लोगों का सामान भी चोरी कर रहे हैं। ताजी घटना में चोरों ने दिल्ली गेट के समीप बोर्ड चुरा लिया। शहर में इस तरह की चोरी की घटनाएं अंजाम ले रही। चोरी की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि चोर चौकस है और उन्हें पुलिस का डर नहीं ।.. एक आम आदमी अब बाहर अपना सामान ना रखे वही उसके लिए बेहतर है, क्योंकि चोर कब हाथफेर समान को चुरा ले जाए।.. ज्यादातर चोरी करने वाले नशेडी है।करने वाली है। जेल के समीप भी एक हफ्ता पूर्व अज्ञात चोरों ने एक गाड़ी का लॉक तोड़ने का नाकाम कोशिश भी की जिसमें वह सफल नहीं हो पाए।.. शहर में छोटी-मोटी जोड़ी की वारदातों के मध्यनजर पुलिस को अपनी गशत को बढ़ाना चाहिए।