… शहर में हर कहीं पड़े है मलबे के कट्टे…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में भवन मालिको द्वारा हर कहीं भवन सामग्री फेंकी जा रही है। जिसके एक कारण शहर में गंदगी का आलम है। माल रोड से कमांडेड ऑफिस को जाने वाले मार्ग में निजी बैंकों के समीप एक भवन मालिक द्वारा डेढ़ साल पहले अपने घर का निर्माण करवाया था।उसके बाद भवन मालिक द्वारा यहां मलबा सड़क के किनारे फेंक दिया गया। उसके बाद इसे उठाने की जहमत नहीं उठाई गई। आज डेढ़ साल हो जाने के बाद मलबा यहां का यही पड़ा है। और बता दे कि यह एक वीआईपी एरिया है यहां नाहन के बड़े-बड़े व्यवसायी व नेता यहां रहते है। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त मलबे को नहीं उठाया गया है। उधर इसी तरह फाउंड्री के समय भी एक भवन मालिक द्वारा सड़क के किनारे मलबा फेंका गया है जिसे आप फोटो में देख सकते हैं। उधर हरिपुर मोहल्ले को जाने वाले रास्ते में भी पिछले दो साल से मलबे के कट्टे पड़े है। जिसे आज तक नहीं उठाया गया इसके कारण भी हम गंदगी का आलम है और लोगों का आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर नगर परिषद अभी तक मलबे फेंकने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकी है।