… बड़ा हादसा होने से टला..
नाहन: नौनी के बाग के समीप आज शाम को आम के पेड का टहना गिर गया। इस टहने की चपेट में बिजली का खंबा आकर गिर गया। शुक्र इस बात कर रहा है कि इसकी चपेट में कोई भी व्यक्ति नहीं आया। स्थानीय निवासी नीतीश राणा ने बताया कि वह बाल बाल एचटी लाइन की चपेट में आने से बचा है। और एक गाड़ी के ऊपर बिजली की तारे गिरी है जो कि आप प्रस्तुत फोटो में देख सकते हैं।.. इस हादसे को कारण नौनी का बाग क्षेत्र में कुछ घंटे बिजली भी बाधित रही।