नाहन: नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों ने नगर परिषद के कुछ पार्षदो के खिलाफ एक शिकायत पत्र शहरी विकास विभाग के निदेशक शिमला -2 को भेजा है। इस शिकायत पत्र में कहा गया कि काम करने के बावजूद भी नगर परिषद के कर्मचारियों को गलत आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है।….शिकायत पत्र में मुख्य रूप से कहा गया है कि वार्ड नंबर 2 के पार्षद विक्रम वर्मा पर काम करने के बावजूद भी कर्मचारियों पर गलत टिप्पणियां कर रहे हैं। शिकायत पत्र में बताया गया कि विगत 8 अप्रैल को एक पत्र के माध्यम से उन्हें बताया गया कि कुछ पार्षद व स्थानीय लोग कार्यकारी अधिकारी से मिलने आ रहे हैं। लेकिन अगले दिन पार्षदो ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठकर और कार्यकारी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। शिकायत पत्र में बताया गया कि सभी काम नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित करने के बाद नियम अनुसार किए जाते हैं। कुछ कामों में समय लग जाता है लेकिन काम समय पर मुकम्मल कर दिए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्रेस सम्मेलन व धरने कर कर्मचारियों पर गलत टिप्पणियां करने से आम कर्मचारी आहत है। शिकायत पत्र में कहां गया कि उन पर मानसिक रूप से दबाव डाला जाता है और उन्हें अपशब्द कहे जाते हैं। शिकायत पत्र में बताया गया की पार्षद विक्रम वर्मा कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर को उनकी एसीआर खराब करने की धमकी देते हैं। सभी कर्मचारियों ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए ताकि नगर परिषद के कर्मचारी बिना दबाव कम कर सके।