… लौटाया खोया हुआ पर्स..
नाहन: सिरमौर पुलिस के जवान शकील अहमद ने सड़क मिला एक पर्स उसके मालिक को वापस लौट कर ईमानदारी की मिसाल दी है। जानकारी के अनुसार शकील अहमद को पिछले कल सोमवार को आर्मी गेट और तेली मोहल्ले के बीच अनिल कुमार का पर्स मिला था जोकि शमशेर कैंट इलाके का रहने वाला था। शकील अहमद ने यह पर्स अनिल कुमार को लौटा दिया है। इस पर्स में कुछ पैसे, एटीएम कार्ड, आर्मी का कैंटीन कार्ड, वोटर कार्ड, पॉलिटेक्निकल का कार्ड, लैब अटेंडेंट कार्ड था। अनिल कुमार ने अपना पास मिल जाने पर शकील अहमद का आभार जताया है।