नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद के ठेकेदारों की सड़क एक माह से ऊपर टिक नहीं पाती है इसका जीता जाता उदाहरण अमरपुर मोहल्ला की हाल में बनी सड़क से पता चलता है। यह सड़क अभी एक माह पहले ही बनाई गई थी। लेकिन सड़क एक माह बाद ही बोल उठी है। प्रस्तुत फोटो में आप सड़क में से उखड़ी बजरी देख सकते हैं। इस उखड़ी बाजरी के कारण आम रहागीर को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। उखड़ी बजरी के कारण दो पहिया वाहन स्किट हो रहे हैं।.. उधर पूरी सड़क में उखडी बजरी फैल गई है। जिला प्रशासन को उक्त सड़क मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की सड़के शहर में ना बने और न जनता का पैसा बर्बाद ना हो।