…स्थानीय मोहल्ला वासी परेशान…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सड़कों की हालत खस्ता हाल में है। जो सड़के बंद रहे वह एक माह के बाद उखड़ रही है और जो सड़के दुरुस्त हैं उन्हें कर तोड़ा जा रहा है। जी हाँ शहर के अमरपुर मोहल्ला में रीठे के पेड़ के पास सीवरेज के पाइप के लिए तोड़ी गई सड़क आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं की गई है। प्रस्तुत फोटो में आप टूटी सड़क देख सकते हैं। नगर परिषद द्वारा इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क दुरुस्त न होने के चलते उन्हें आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने लगे फिशेज से मांग के की उपदेश सड़क को जल्द पक्का कर दुरुस्त किया जाए।