… 18चालान कर 9हजार का जुर्माना… वसूला
नाहन -कालाआम दो सड़का में सीजेएम चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। जानकारी के अनुसार सीजीएम नेहा दहिया ने दो सड़का में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 18 चालान कर 9हजार का जुर्माना वसूला गया। यहां मोके पर यातायात पुलिस व थाना पुलिस की सयुंक्त टीम मौजूद रही।