नाहन: प्रमुख धार्मिक स्थल रेणुका जी झील में 10 दिन में एक और शख्स के डूबने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर के वक्त 25 वर्ष का एक युवक झील में डूब गया। उक्त युवक की Body शाम करीब साढ़े छः बजे आर्मी के गोताखोरो ने निकालने में कामयाबी हासिल की, जबकि गत 7 मई को डूबे पच्छाद क्षेत्र के विश्व देव को दूसरे दिन 8 को निकाला जा सका था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और Postmortem report आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।